13 वर्ष से फरार 3000 रु के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
अलावडा / अलवर / राधेश्याम गेरा
पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत्त रामगढ कमल मीणा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गोरक्षा चौकी अलावड़ा के चौकी इंचार्ज राजेंद्र रसिया ने चौकी पर तैनात पुलिस जाब्ते के सहयोग से 13 वर्षों से फरार अपराधी हसन खान पुत्र रायखान निवासी जहान पुर थाना रामगढ़ को अलावड़ा गोरक्षा चौकी इंचार्ज राजेंद्र रसिया ने चौकी पर तैनात जाप्ते के सहयोग से गिरफ्तार किया है ।
चौकी इंचार्ज राजेन्द्र रसिया ने बताया कि वांछित अपराधी हसन खान 2009 से चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी जिसे हैड कांस्टेबल राजेन्द्र रसिया,कांस्टेबल बगल गुर्जर, दिनेश मीणा,संतराम गुर्जर, रामचरण मीणा की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
इस वांछित अपराधी पर भरतपुर एसपी द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया हुआ है। इसे गिरफ्तार कर रिमांड थाना भेजा गया है।वहा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।