राष्ट्रीय औषधि मूल्य नियंत्रण प्राधिकरण ने घोषणा करते हुए 33 दवाओ की रेट की फिक्स
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) राष्ट्रीय औषधि मूल्य नियंत्रण प्राधिकरण ने नई-कांबिनेशन दवाओ को मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाने की घोषणा करते हुए 33 दवाओ की रेट फिक्स कर दी गई है। कंपनी द्वारा नए बैच मार्केट में उपलब्ध कराए जाएंगे साथ ही पुराने बैच की दवाई की नए सिरे से लेवलिंग की प्रक्रिया होगी। इसमें रक्तचाप मधुमेह कोलेस्ट्रॉल सामान्य बीमारियों की दवाई शामिल बैक्टीरियल इनफेक्शन रक्तचाप मधुमेह दर्द कोलेस्ट्रॉल समेत सामान्य बीमारियों की दवाई को इसमें शामिल किया गया है। जिन दवाओ के रेट फिक्स किए गए हैं उनमें कई ऐसी दवा है इनमें बस कंपनी का अंतर है। अधिकारियों के अनुसार इसका मकसद मरीजों पर दवाओ का पड़ रहा अतिरिक्त खर्च पर लगाम लगाने का फैसला है। जिससे कोई विकेता या डॉक्टर कमीशन के लिए किसी खास दवा को मरीज को नहीं दे सके।