गुर्जर समाज की 123 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) टहला के मोती महल स्थित देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में बुधवार को गुर्जर समाज का 19 वाँ तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम देवनारायण विकास समिति व गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीएस गुर्जर पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर थे। वही विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर के गुर्जर,प्रदेश अध्यक्ष गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद,ब्रहम सिंह गुर्जर पूर्व आरपीएससी सदस्य ,डॉ कुलदीप महुआ प्रवक्ता गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद,इंद्राज गुर्जर, सीबीईओ बानसूर,शंभू सिंह कसाना गुर्जर जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद दौसा, मोहन गुरुजी ब्लॉक अध्यक्ष गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद, भरत राम गुर्जर ब्लॉक उपाध्यक्ष गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद राजगढ़ राम नरेश गुर्जर जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ(युवा)अलवर थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सिंह भडाना ने की। इस मौके पर उपस्थित गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हेम सिंह भडाना ने कहा कि हमारे समाज को शिक्षा की ओर ज्यादा ध्यान देना है ताकि हमारा समाज अन्य समाजों की तरह उन्नति कर सकें उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से गुर्जर समाज की 123 प्रतिभाओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी अतिथियों का गुर्जर समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मोती महल देवनारायण भगवान के मेले के मौके पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर डॉ रामसाय, जयराम बराणा उपसरपंच मल्लाना, मान सिंह करिरिया, भामाशाह गिर्राज भडाना, थानागाजी एडवोकेट मान प्रकाश, जय सिंह चंदेला, हुकुम सिंह धाबाई,जयराम,रूपराम बराणा,यशवंत बराणा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।