प्रकृति की सुंदरता को बनाना मानव का पहला धर्म, करे प्रकृति का संरक्षण
थानागाजी अलवर
थानागाजी, निकटवर्ती ग्राम सालेटा स्थित पर्यावरण शिक्षा केन्द्र पर एल पी एस विकास संस्थान द्वारा आयोजित वृक्ष वृद्धि कार्य क्रम के तहत् जन सामान्य को सम्बोधित करते हुए उप खण्ड अधिकारी व न्यायिक मजिस्ट्रेट डां नवनीत कुमार ने कहा कि प्रकृति की सुंदरता को बनाकर रखना ही मानव का प्रथम धर्म है , हमें एल पी एस विकास संस्थान से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की शिख लेकर इनके संरक्षण में सहभागिता निभानी चाहिए। तहसीलदार भीम सिंह सैनी ने कहा कि आज प्रकृति के संरक्षण में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है, हमें आज की आवश्यकता समझते हुए हर नागरिक को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। संस्थान के निदेशक व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के एडिटर जर्नल शाहिद मिर्ज़ा, पुर्व उपखण्ड अधिकारी व आई, ए एस आशुतोष ए टी पेंडणेकर द्वारा पर्यावरण शिक्षा केन्द्र की नीव रखी गई थी, तब से लेकर आज तक संस्थान के संरक्षण में वृक्षारोपण व संरक्षण का कार्य किया जा रहा है , वर्तमान समय तक पाच हजार पौधे लगाए जा चुके हैं जो इस भुमी की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही संस्थान परिसर का सम्मान बड़ा रहें हैं।
एसीबीईओ व सीडीपीओ महेन्द्र कुमार मीणा, व्याख्याता रामशरण मीणा, नयु बाल मा विद्यालय के निदेशक केके शर्मा, श्री कृष्ण शिक्षा एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सचिव सुनील कुमार शर्मा, रुबीया उपाधयाय, दीनदयाल प्रजापत, मुकेश कुमार भोपाला, देशराज गुर्जर ने अपने विचार व्यक्त किए तथा पिंकी मीणा, मुकेश उपाध्याय, रतिराम प्रजापत, रामसिंह जाट , रामचरण शर्मा, धर्मेंद्र कुमार कारेल, मामराज सैनी, राज कुमार जांगिड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे, संस्थान के सुनिर सेवरिया, राहुल मीणने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्य क्रम के तहत् दो सो इक्यावन पौधें लगाएं गए।
रामभरोस मीना की रिपोर्ट