बानसूर पुलिस की कार्यवाही: रात को घरों के बाहर खडे वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) रात को पिकअप गाड़ी व अन्य वाहनों की चोरी करने वाली गैंग के बदमाशों को बानसूर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बदमाश रात को बाजारो ओर घर के बाहर खड़े वाहनों की चोरी करते थे। बानसूर पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी आदतन अपराधी है। दोनों बदमाश वाहन चोरी और एटीएम चोरी के अभ्यासरत अपराधी है। थाना प्रभारी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि 6 दिसंबर को बानसूर बाईपास रोड पर दूकान के बाहर खड़ी एक पिकअप गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर चोरो की तलाश की गई। वही आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। लेकीन गाड़ी का कोई सुराग नही लगा।
वही किशनगढ़ पुलिस थाने में चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी जनिल पुत्र शेर मोहम्मद निवासी नूह हरियाणा और ईरशाद पुत्र कुशीद पाली भरतपुर से बानसूर से पिकअप चोरी की गहनता से पुछताछ करने पर बानसूर बाईपास से पिकअप गाड़ी चोरी करना कबूल किया। वही बानसूर पुलिस दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर बानसूर थाने पर लेकर आई। पुलिस दोनों आरोपियों से क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के मामले में गहनता से पुछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बताया की ईरशाद पर अलवर और भरतपुर जिले के कई थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं जमिल पर हरियाणा और अलवर जिले के कई थानों में 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।