कोरोना महामारी से निजात पाने व क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना के साथ भैसासुर बाबा मंदिर पर हुआ हवन यज्ञ
अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा
सकट (16 नवंबर) कस्बे की काली पहाड़ी की तलहटी स्थित भैसासुर बाबा मंदिर पर शनिवार को दीपावली के दिन ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से निजात पाने के साथ ही क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना लिए मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया । पूर्व वार्ड पंच रामकरण सैनी ने बताया कि इस दौरान सकट के पंडित शिव लहरी लवानिया द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं आ आहुतिया दिलवाई गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की। हवन पूजन का समापन आरती के बाद हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भैसासुर बाबा के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर परिक्रमा की और मत्था टेक मन्नत मांगी। इस मौके पर हरिप्रसाद सैनी, छगन लाल सैनी रमेश चंद्र मीणा फूलचंद सैनी राजू सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।