ग्राम सचिव को एसीबी टीम ने रिश्वत लेते पकडा: पट्टे बनाने के एवज में मांगी 24000 की रिश्वत
गुरल (भीलवाडा, राजस्थान) -भीलवाडा गुलाबपुरा हुरडा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊंखलिया का ग्राम विकास अधिकारी 24 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया! ग्राम सचिव ने पट्टे बनाने के एवज में रिश्वत ली थी, भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने 24 हजार नगद सहित किया ट्रैप,ग्राम पंचायत सचिव हरिशंकर जाट व साथी रामकुंवार को रूपाहेली भट्टे चौराहे पर किया ट्रैप! अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी भीलवाड़ा ने बताया कि परिवादी हनुमान निवासी देवरिया (ऊंखलिया)ने एसीबी में शिकायत की गई कि ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर उसके भाई लक्ष्मण, लवकुश,कैलाश, घनश्याम, वेदराज, सहित कुल 5 पट्टे जारी करने व रजिस्ट्री करवाने के एवज में 24 हजार की मांग की है, जिस पर एसीबी टीम ने आरोपी के साथी रामकुंवार को 24 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया! हरिशंकर ऊँखलिया ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी पद पर है। एसीबी ने दोनों को भीलवाड़ा पकड़ कर ले गई ! उक्त कार्यवाही समीर कुमार सिंह उपमहानिरीक्षक एसीबी अजमेर व ब्रजराज सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी भीलवाड़ा के नेतृत्व में नरसी लाल पुलिस निरिक्षक भीलवाड़ा सहित टीम ने अंजाम दिया! इसी पंचायत में कुछ साल पहले तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत देवी सिंह भी रिश्वत लेते पकड़े गए थे।