दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका के तहत ठेले और पथ विक्रेताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सभी पथ विक्रेताओं को एफएसएसएआई के तत्वावधान मे शहरी आजीविका केंद्र नगर परिषद मकराना के द्वारा फूड सेफ्टी और हाइजीन मेंटेनेंस का 2 दिवसीय प्रशिक्षण 15 और 16 दिसम्बर को दिया जायेगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शहर के शिव कॉलोनी स्थित तुलसी भवन, ठाकुर साहब की आखली माताभर रोड और माली समाज धर्मशाला हॉस्पिटल रोड में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जायेगा। इस दौरान पथ विक्रेताओं को फूड सेफ्टी के साथ साथ सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी भी दी जाएगी।