वैर में एफएसटी टीम की कार्यवाही: नाकाबंदी के दौरान गाड़ी से 6 लाख 50 हजार रुपए जप्त

Nov 16, 2023 - 17:49
Nov 16, 2023 - 18:03
 0
वैर में एफएसटी टीम की कार्यवाही: नाकाबंदी के दौरान गाड़ी से 6 लाख 50 हजार रुपए जप्त

वैर (भरतपुर) विधानसभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए गठित एफ एस टी टीम संख्या 03 ने झील तिराहा वैर में आकस्मिक जांच के दौरान गुरुवार समय दोपहर 1.15 बजे को 6 लाख 50 हजार रुपए की नगदी गाड़ी नंबर RJ 45 CW 5811में ले जाते हुए गाडी की डिग्गी से जप्त किए।एफ एस टी टीम संख्या 03 प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ प्रतिबंधात्मक सामग्री के आवागमन को रोकने के निर्देश दिए गए। जिसके अंतर्गत एफ एस टी टीम संख्या 03 द्वारा वैर बयाना रोड झील तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान एक गाड़ी नंबर RJ 45 CW 5811 बयाना की ओर आ रही थी। जिसकी जांच करते हुए गाडी की डिग्गी में 6लाख 50 हजार रुपए की राशि कपड़े के थैले में मिली। जिसके संबंध में कार मालिक नरेंद्र तिवारी पुत्र रमेश चंद तिवारी निवासी विड्यारी द्वारा उक्त राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब एवं रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाये । इस पर टीम इंचार्ज संजय कुमार मय टीम व बाहन स्वामी के समक्ष उक्त राशि लेकर पुलिस थाना वैर पहुंच कर राशि को गत्ते के पैकट में रखकर सीलबंद कर जप्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow