मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के प्रभारी मंत्री रमेश मीणा ने कामां पंचायत समिति सभागार में की जनसुनवाई
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के प्रभारी मंत्री रमेश मीणा ने कामां पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की जनसुनवाई में बिजली पानी व अतिक्रमण के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे प्रभारी मंत्री द्वारा जनसुनवाई का समस्या का फीडबैक लेकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए
कामा कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में व्याप्त पीने के पानी की समस्या पर सुनवाई करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कामा कस्बे को 15 मई तक हर हालत में चंबल का पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसके बाद कामा कस्बे सहित ग्रामीणों में लोगों को पीने के लिए चंबल का पानी मिलने लगेगा और क्षेत्र की पेयजल समस्या का भी निदान हो जाएगा उसके अलावा कामा कस्बे मे बाढ़ के पानी की रोकथाम के लिए बनाए गए कामा प्रोडक्शन बांध पर हो रहे अतिक्रमण पर सुनवाई करते हुए प्रभारी मंत्री रमेश मीणा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, एसडीएम ,तहसीलदार को तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए
जन सुनवाई के बाद पर एस्से प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सहित पूरी राजस्थान सरकार राजस्थान के बाशिंदों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कृत संकल्पित है इसके लिए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं
ग्रामीणों की समस्याओं का भी को लेकर भी सरकार गंभीर है और उनके समाधान के लिए यह जनसुनवाई कार्यक्रम रखे गए हैं उपखंड स्तर तक प्रभारी मंत्री पहुंचकर जन समस्याओं का फीडबैक लेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे अधिकारियों को भी लापरवाही नहीं बरतने तथा लाभार्थियों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाऐ पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया।