शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो ताकि हमारा जीवन समृद्ध बन सके - मेवाडा
सादडी (पाली, राजस्थान) शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो ताकि हमारा जीवन समृद्ध बन सके। राजस्थान सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सतत प्रयासरत हैं। उक्त उद्गार नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने स्थानीय भागी बावड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
मेवाड़ा ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।इस अवसर पर शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का आह्वान किया तथा विद्यार्थियों को चरण पादुका उपलब्ध कराने वाले भामाशाह राकेश जी मेवाड़ा का शिक्षा विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समाजसेवी तौलाराम देवासी ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता संस्था प्रधान रविन्द्र चौधरी ने की। सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम संस्था प्रधान रविन्द्र कुमार चौधरी व एसएमसी उपाध्यक्ष हिम्मत देवासी के नेतृत्व में अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर राकेश मेवाडा व विजय सिंह माली के करकमलों से सभी विद्यार्थियों को चरण पादुका वितरित की गई। इस अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रकाशित कलैंडर का विमोचन कर सभी विद्यार्थियों को वितरित किया गया।इस कलैंडर में राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का विवरण दिया गया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक सोमालियाई देवडा, हिम्मत देवासी,तोलाराम देवासी, रविकुमार आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन रविन्द्र कुमार चौधरी ने किया।उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर पाली के नवाचार स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय के तहत भामाशाहों के सहयोग से चरण पादुका वितरित की गई।