तिल तिल कर मौत की और बढ़ रहे लंपी पीड़ित गौवंश को बचाने के प्रयास जारी
गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद व हेमकुंट फाउंडेशन ने बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी रखे
श्रीगंगानगर (राजस्थान) श्रीगंगानगर में लगातार पांचवे दिन गुरद्वारा साहिब व हेमकुंट फाउंडेशन के सेवादार पीड़ित गौवंश को बचाने के लिए लगे रहे।श्री कृष्ण गौशाला फतूही से सेवा की शुरुआत की।तीन पुली से कालियाँ गांव तक व बाईपास पर जहाँ भी पशु मिले सभी को सैनेटाइज़ किया गया जख्मों को डिटोल से साफ कर विशेष औषधि काढ़ा पिलाया गया।तदोपरान्त लालचंद की ढाणी एरिया में राम नाम सेवा संस्थान के प्रमुख समाजसेवी रोशन सीकरी के निमंत्रण पर उस इलाके में जहां पशुओं को सैनेटाइज़ किया वही जिन घरों में पशु थे उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी।आज के सेवा कार्यों में प्रधान वीर हरप्रीत सिंह बबलू,श्री अनिल सिंघल चिड़िया, डॉक्टर हेमेन्द्र सिंह,फार्मासिस्ट बी एस पाल,मनमोहन सिंह मन्नी,हरनाम सिंह,गुरदेव सिंह बिट्टू,बलबीर सिंह,बलजिंदर सिंह बिन्नी व रोशन लाल सीकरी का विशेष सहयोग रहा
संजय बिश्नोई की रिपोर्ट