शहर में लगातार गोवंश बीमारी के चलते मर रहे है जिसको लेकर हड्डा रोड़ी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) रायसिंहनगर शहर में हड्डारोड़ी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, गोवंश में फैल रही बीमारी के चलते प्रतिदिन 10 से 15 गोवंश की मृत्यु हो रही है
हड्डारोड़ी पर गोवंश को नहीं दफनाने देने के चलते रायसिंहनगर में विकट स्थिति हो गई है, इस को ध्यान में रखते हुए नए तहसीलदार नवीन गर्ग ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया व अपनी मौजूदगी में वहां पुलिस जाब्ता व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को बुलाकर मृत पशुओं को भूमि में दफन करवाया, इस दौरान नजदीक स्थित कॉलोनी में से महिलाओं ने मृत पशुओं को लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोक लिया व पशुओं को दफन नहीं करने की बात कहीं, इस पर तहसीलदार व थाना प्रभारी ने समझाइश कर पशुओं का दाह संस्कार करवाया मगर इसका कोई स्थाई हल अभी नहीं निकल पाया है, इस संदर्भ में तहसीलदार ने दोनों पक्षों के मुख्य लोगों को अपने कार्यालय में आने की बात कही ताकि कोई स्थाई हल निकाला जा सके, एक तरफ जहां नजदीक स्थित कॉलोनी वालों का कहना है यहां पर पशुओं दफनाने से बदबू आती है व कुत्तों का आतंक झेलना पड़ता है ,वहीं पर नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि यह जगह सरकार द्वारा अलाॅट की गई है और यहीं पर ही पशु दफनाए जा सकते हैं