प्रथम श्रावण व अधिकमास का एकादशी और सुखिया सोमवार मनाया
गुरला(बद्री लाल माली)
बागोर-कारोई रोड़ स्थित पिपलेश्वर महादेव मन्दिर में जिले की एकमात्र अर्धनारीश्वर प्रतिमा का महिला मण्डल ने किया अद्धभुत श्रृंगार
गुरला :- ज्योतिष नगरी कारोई कलां में प्रथम श्रावण व अधिकमास की एकादशी व सुखिया सोमवार के अवसर पर गांव की महिला मित्र मण्डल की महिलाओं ने।बागोर-कारोई रोड़ पर स्थित भगवान भोलेनाथ पिपलेश्वर महादेव के मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन करके अपने घर परिवार सहित समूचे गांव की खुशहाली की कामना की।
महिला मित्र मण्डल की रतन देवी शर्मा ने बताया कि यहां बागोर-कारोई रोड़ स्थित पिलेश्वर महादेव मंदिर में जिले की एक मात्र अर्धनारीश्वर रूप की शिव प्रतिमा स्थापित हैं। जिसके रूप में प्राकृतिक रूप से ही दो रंग में प्रतिमा का अर्धनारीश्वर रूप में निर्माण हुआ हैं। जहां गांव की महिला मित्र मण्डल की महिलाओं ने प्रथम श्रावण और अधिकमास की एकादसी व सुखिया सोमवार के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रधारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करके नाना प्रकार की पुष्पलताओं और बिल्वपत्र से शिव प्रतिमा का आकर्षण एवं मनमोहक श्रृंगार कर ढोलक, ताल, मंजीरे की थाप पर दिनभर भजन कीर्तन भी किये। इस दौरान सभी महिलाओं ने ड्रेसकोड लहरिया पहन कर भगवान के भजनों पर खूब जमकर नृत्यगान भी किया और दिनभर सुखिया सोमवार का खूब आनद लिया।
इस अवसर पर रतन देवी शर्मा, मुन्नी देवी, जशोदा देवी, हेमा शर्मा, सीता देवी, नेहा सुखवाल, अंजली सुखवाल, रंजना सुखवाल, कोमल जीनगर, रेखा ईनानी, रेखा टेलर, अनुसुया टेलर, रेखा टेलर, कृष्णा शर्मा, सीमा शर्मा, अन्नू टेलर, मोना सिगलीगर, मनीषा सुवालका, पिंकी सुवालका, अर्चना लोहार, गायत्री राव, राजकुमारी दाधीच, पूजा दाधीच, गुड़िया शर्मा, रेखा सोनी, हीना सोनी, पुनम सोनी सहित कारोई महिला मण्डल की कई महिलाओं ने सावणीया गीत गाकर श्रावण सुखिया सोमवार महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया।