बकाया बिल उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग की कार्यवाही: समय पर बिल जमा ना करने वालों के काटे जा रहे कनेक्शन
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) एक तरफ बकाया बिजली बिलों के चलते विद्युत विभाग घाटे में जा रहा है तो दूसरी तरफ ऐसे बकायादारों का भार आम उपभोक्ता पर टेरिफ बढा कर डाला जा रहा है। अब विद्युत विभाग द्वारा सख्ती इख्तियार करते हुए बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं के घर घर जाकर बकाया वसूली की जा रही है। और लम्बे समय से बिल ना जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत विभाग रामगढ के कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश और उनकी टीम द्वारा आज मिलकपुर व ललावण्डी गांवों के बकायादारों के घर घर जाकर वसूली की जा रही थी।
इस दौरान मीडिया के वंहा पंहुचने पर कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को 1000 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है और आगामी माह से 2000 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जानी है लेकिन इसका लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनका पिछला बकाया बिल नहीं होगा। उसके बावजूद भी अनेक ऐसे उपभोक्ता हैं जो समय पर बिल जमा नहीं करवा रहे। हम उनके घरजाकर बकाया बिजल बिल वसूल रहे हैं। और जो लोग बकाया जमा नहीं करवा रहे उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कनेक्शन काटने के बाद यदि कोई बिजली चोरी करता पाया जाता है तो उसकी विसीआर भी भरी जा रही है। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश पटेल के साथ सहायक संजय शर्मा, तकनीकी सहायक खेम चंद शर्मा, राजेश यादव, मनोज कुमार व मानसिंह मौजूद थे ।