बिजली विभाग की मनमानी: डिमांड नोटिस भरने के बाबजूद अंधेरे के साए में परिवार, एसडीएम से लगाई गुहार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखण्ड के गांव समराया में बिजली विभाग की मनमानी का मामला सामने आया है।।समराया निवासी देववती ने बताया कि हमने घरेलू कनेक्शन की फाइल 5 अगस्त 2022 को विद्युत विभाग वैर में लगाई थी उस फाइल का डिमांड नोटिस 25अगस्त 2022को जमा करा दिया। लेकिन आज तक मेरे घर का कनेक्शन नहीं हुआ जब बिजली विभाग वैर अधिकारियों से कनेक्शन के ना होने का कारण पूछते हैं तो आला अधिकारी जेईएन तकनीकी उपकरण ना होने का हवाला देकर हमको विभाग से टरका दिया जाता है। जबकि मेरे घर के पास ही दो खंभे लगे हुए हैं और दोनो पर ट्रांसफर रखे हुए हैं ।
एक ट्रांसफर पर केवल तीन कनेक्शन है जो मेरे घर के पास है गत दिनों मेरे पडौस में दो कनेक्शन बिजली विभाग ने किए लेकिन मेरा कनेक्शन नहीं किया प्रार्थी ने बिजली विभाग पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है की प्रार्थी का पति अन्य राज्य में सरकारी नौकरी करता है घर में अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ अंधेरे के साए में अकेली रहती है जहरीले कीड़ों का हमेशा भय बना रहता है। पीड़िता ने बिजली विभाग के अधिकारियों से घरेलू कनेक्शन के बारे में कई बार गुहार लगाने के बाद आखिर में उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव को ज्ञापन सौंपकर घरेलू कनेक्शन करवाने की मांग की है।