थानाधिकारी विनोद सांखला ने किया महर्षि वाल्मीकि मूर्ति का अनावरण
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड क्षेत्र के गूंती ग्राम में बुधवार को महर्षि वाल्मीकि मूर्ति का अनावरण मुख्य अथिति थानाधिकारी विनोद सांखला की ओर से किया गया।इस दौरान समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं द्वारा महर्षि मूर्ति के साथ ग्राम कलश परिक्रमा सम्पन्न कर वाल्मीकि समाज की ओर से थानाधिकारी सांखला का फूल मालाओं व साफ़ा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। अपनी बात रखते हुए सांखला ने बताया कि महर्षि केवल वाल्मीकि समाज के भगवान नही है यह बहुत बड़े विद्वान थे जिन्होंने इतना बड़ा ग्रंथ लिखा जिसे हम आज भी पूजते हैं मूर्ति खंडित होना बहुत गलत बात है लेकिन आप सभी ग्राम वासियों ने मेरे कहने पर बहुत जल्दी नई मूर्ति स्थापित करवा दी। स्थानीय थाना अधिकारी होने के नाते व भगवान में आस्था रखता हूं, राम मंदिर की मूर्ति को मैंने देखा नही फिर भी मैंने उसमें अपना सहयोग दिया। यह मूर्ति टूटी हुई मैंने देखी है जिसकी हम पूजा करते हैं इसलिए मैंने इसमें अपनी ओर से 51 सौ रुपये का एक छोटा सहयोग दिया। इस दौरान सरपंच अनिल मीणा, पूर्व सरपंच अशोक यादव, वाल्मिक समाज अध्यक्ष नरेंद्र वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, सोमदत्त वाल्मिक,पिन्टू पंडित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।