तहसील कार्यालय के आगे लगा विद्युत ट्रांसफार्मर गिरा बिजली हुई गुल, हादसा टला

Feb 10, 2022 - 02:47
Feb 10, 2022 - 23:55
 0
तहसील कार्यालय के आगे लगा विद्युत ट्रांसफार्मर गिरा बिजली हुई गुल, हादसा टला
तहसील कार्यालय के आगे लगा विद्युत ट्रांसफार्मर गिरा बिजली हुई गुल, हादसा टला

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज)

कठूमर उपखंड मुख्यालय पर तहसील कार्यालय के आगे लगा विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे गिर कर  दूसरे ट्रांसफार्मर पर टिक गया। जिसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा तत्काल विद्युत विभाग को दी गई साथ ही लोगों में यह देख कर दहशत फैल गई और अपने घरों में उपकरणों को बंद करने के लिए भागदौड़ मच गई विद्युत विभाग को सूचना दिए जाने पर कस्बे की लाइट बंद कर दी गई और मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंचे

गौरतलब है कि तहसील कार्यालय के आगे सड़क किनारे दो विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। जिस ट्रांसफार्मर से अरावली शिक्षण संस्थान को विद्युत सप्लाई होती है। वह ट्रांसफार्मर पास लगे ट्रांसफार्मर कर पर गिरकर टिका हुआ था। जिसके चलते कस्बे की लाइट गुल हो गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया  अन्यथा जनहानि के साथ घरेलू व व्यवसायिक विद्युत उपकरण खराब हो सकते थे।

सूचना मिलने पर फीडर इंचार्ज रामगोपाल सैनी, मोनू शर्मा एफआरर्टी टीम के कर्मचारी विमल शर्मा, अशोक मुड़िया आदि पहुंचे और ट्रैक्टर क्रेन की सहायता से कई घंटे कड़ी मशक्कत कार्य करने पर ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त कर कस्बे की विद्युत सप्लाई दोपहर बाद सुचारू हो पाई।

टेक्निकल हेल्पर रामगोपाल सैनी

बारिश के मौसम में अज्ञात वजह से ट्रांसफर गिरा था हमारे पास जैसे ही सूचना आई हमने एफआरटी की सहायता से सही क्या है और सप्लाई चालू करवा दी गई है लाइट 12:15 पर चालू करवा दी गई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान