हथियारबंद बदमाश ले गए 6 गोवंश, गौवंश मालिक को बांध गए चारपाई पर
कामां (भरतपुर, राजस्थान/हरिओम मीणा) प्रदेश में अपराध घटने का नाम नहीं ले रहे हैं दिन प्रतिदिन लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जैसे लूटपाट डकैती चोरी बलात्कार हत्या तस्करी एवं अवैध खनन ऐसे मे कामां थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते गौ तस्करों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं देर रात को को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद गौ तस्कर गांव ढाणा के पहाड़ की तलहटी में एक गौ पालक को चारपाई से बांध कर व उसके साथ मारपीट कर छह गौवंश को लेकर फरार हो गए सुबह घटना का पता लगने पर लोगों ने गौवंश मालिक को बंधन मुक्त कराया और कामां थाना पुलिस को सूचना दी|
गांव ढाणा निवासी याकूब खान ने बताया कि गांव ढाणा निवासी मजलिस पुत्र बरकत खान ने पहाड़ की तलहटी में एक छोटी सी गौशाला खोल रखी है जिसमें वह आधा दर्जन से अधिक गोवंश को रखकर उनका उनका पालन कर रहा था देर रात्रि को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश इस गौशाला रूपी डेरे पर आए और गौ पालक मजलिस खान से मारपीट कर उसे रस्सियो के साथ चारपाई पर ही बांध लिया और वहां बंधी पांच गाय व एक बछड़े को लेकर फरार हो गए सुबह घटना की भनक लगने पर आसपास के लोगों ने उसे बंधन मुक्त कराया और घटना की पूरी जानकारी लेकर कामां थाना पुलिस को अवगत कराया लेकिन सूचना मिलने के तीन घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ रोष व्याप्त है