कल से होगा अंतर्राज्यीय हरिओम स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
कामां (भरतपुर, राजस्थान/हरिओम मीणा) कामां क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 26वीं अंतर्राज्यीय हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल शुक्रवार को कामा कस्बे के कोसी रोड स्थित जया अनाज मंडी के खेल मैदान पर होगा| प्रतियोगिता के संयोजक मनीष सिंघल ने बताया कि पहले इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 फरवरी को होना था लेकिन मौसम खराब होने और मैदान पर पानी भरा होने के कारण 11 फरवरी को अंतर राज्य हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा जिसमें नागपुर जयपुर, दिल्ली ,फरीदाबाद, मथुरा, भरतपुर, गुड़गांवा, देवरिया, सोनभद्र, गोरखपुर, इलाहाबाद सहित अन्य राज्यों की क्रिकेट टीमें भाग लेगी टीमों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है कामां क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला क्रिकेट मैच भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगा 13 फरवरी को दिल्ली व गोरखपुर की टीम के बीच महिला क्रिकेट मैच खेला जाएगा प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं| प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख रूपये नगद व शील्ड, उपविजेता टीम को इक्यावन हजार रूपये व शील्ड तथा मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को एलईडी टीवी सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे|