एनएसएस छात्राओ ने निकाली जागरूकता रैली
बयाना भरतपुर
बयाना,02 अक्टूबर। महात्मागंाधी व लालबहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर शुक्रबार को बयाना के अग्रसेन कन्या महाविधालय की एनएसएस छात्राओ की ओर से कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्राऐ कौरोना जागरूकता, स्वच्छता व नो मास्क नो एन्ट्री के नारे लगाती और नारे लिखी तख्तीयां हाथो में लिये और कस्बे के बाजारो में दुकानदारो को भी जागरूक करते चल रही थी। यह रैली महाविधालय से आरम्भ होकर कस्बे के प्रमुख बाजारो व मार्गाे से होते हुऐ वापिस महाविधालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में नरेन्द्र अग्रवाल, सचिव मणि अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। तथा प्राचार्य नीरज चैहान ने बताया कि नो मास्क नो एन्ट्री कार्यक्रम के तहत 17 अक्टूबर तक कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाऐगा। इधर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार कोबिड-19 जागरूकता अभियान व नो मास्क नो एन्ट्री कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह 9 बजे कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में भी जन जागरण कार्यक्रम किया जाऐगा। जिसमें नो मास्क नो एन्ट्री की पहल को कोरोना के विरूद्व जन आन्दोलन बनाने पर भी चर्चा की जाऐगी ।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट