शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहारो पर सामाजिक समरसता पर दिया जोर
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
उपखंड क्षेत्र में आगामी दिनों में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के आने वाले पर्वों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत समिति सभागार में एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सुरक्षा सखियों, सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों आदि की बैठक का आयोजन किया गया। कठूमर थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि आगामी होली, ईद उल फितर, महावीर जयंती आदि त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था और सामाजिक समरसता बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर अवांछित तत्वों को निगरानी में लेने तथा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और सोशल मीडिया पर भी निगाह रखने को कहा। बैठक में नंदलाल सरपंच ने कहा कि गांवों में अवैध रूप से ब्रांच पर बिकने वाली शराब पर होली के पर्व पर रोक लगाने की मांग की मौके पर ही एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में नायब तहसीलदार, अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश टांक, डायरेक्टर पिंकू शर्मा, पूर्व चैयरमेन अरविंद अवस्थी, मनोज भारद्वाज,नंदलाल सरपंच रोनीजाथान, बन्टू बडका सहित कस्बे के गणमान्य लोग आदि मौजूद थे।