उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के सम्मान मे निकाली रैली

Jun 9, 2023 - 17:34
Jun 9, 2023 - 18:11
 0
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के सम्मान मे निकाली रैली

नौगांवा,अलवर 

मॉर्डन उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा के द्वारा बोर्ड परीक्षाओ मे में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के सम्मान मे रैली निकाली गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी ने बताया की विद्यालय की छात्रा अक्षरा जैमन ने 12 वी विज्ञान वर्ग मे 97.40% अंक प्राप्त कर नौगावा व रामगढ़ तहसील मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।छात्रा ने भौतिक विज्ञान व गणित मे 100 मे 100 अंक प्राप्त किए हैं।छात्रा के पिता की सडक दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी। छात्रा ने कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है।

विधालय के अधिकतम विधार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।  विद्यार्थियों के सम्मान में रैली निकाली गई है। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर नौगावा  के मुख्य बाजारों से होती हुई सनातन धर्मशाला पहुची। कस्बे मे विभिन्न समाज के लोगो द्वारा छात्रा का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।सनातन धर्मशाला मे विधार्थियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह की शुरुआत नौगांवा थानाधिकारी सुनील टांक व अतिथियो के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। विधालय प्रबंधन की तरफ से मुख्य अतिथि सुनील टांक, नौगावा सरपंच राजीव सैनी एवं अन्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अथितियों के द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देने वाले सभी विधार्थियों का माला व साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया। सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान नौगावा थानाधिकारी सुनील टांक, नौगावा सरपंच राजीव सैनी, नरेश जैन आजाद,राजेश राठी, प्रवेश गुर्जर,गुलशन पटेल , हितेश भारद्वाज, मदन सिंह नरुका, गिर्राज प्रसाद नरुका, मुकुट गोयल निशांत सोनी, दुष्यंत जांगिड़ सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................