बदायूँ ...गौवंशों के रखरखाव में लापरवाही नहीं करें बर्दाश्त: अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह
बदायूँ/यूपी(अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारीयों कों निर्देशित करते हुए कहा है कि
गौशालाओ का निरीक्षण कर , पानी और धूप से बचाव के लिए निर्देश, देते हुए गोवंशों की व्यवस्था कराएं,और कहा कि निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंशों के रखरखाव की स्थिति देखे और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही करें। गौशाला निरिक्षण के दौरान गोवंशों की चारा चुन्नी अगर टूटी पाई जाए, तत्काल संबंधित कों निर्देशित करते हुए उसकी मरम्मत कराई जाए, इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया जाए , अगर गोवंश अस्वास्थ्य दिखाही दे, तो चिकित्साक कों फोन कर बुलाकर उनके द्वारा गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चेकप कराया जाए , हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है लिहाजा गौशालाओं में पानी और धूप से गोवंश को बचाने उचित इंतजाम किए जाने एवं गाय के खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाने के अलावा जनपद क्षेत्रों में बनी गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने कों लेकर उपजिलाधिकारीयों कों अवश्यक निर्देशित दिए गए है।