घर-घर व मंदिरों में हो रहा है सतगुरु टेंऊराम चालीसा का पाठ साहब
खैरथलअलवर ( हीरालाल भूरानी)
प्रेम प्रकाश संप्रदाचार्य महायोगी आचार्य 1008 सतगुरू स्वामी टेंऊराम महाराज जी के चालीसा महोत्सव को जयपुर सहित अन्य सभी शहरों में मौज आनन्द के साथ मनाया जा रहा है। 14 मई रविवार से प्रारंभ हुए चालिहा महोत्सव की मौज 23 जून शुक्रवार सतगुरु स्वामी टेंऊराम महाराज जी के जन्मोत्सव तक रहेगी। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया की "चालिहा महोत्सव" के अंतर्गत श्री अमरापुर दरबार पर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 9 बजे प्रार्थना, सत्संग एवं चालीसा का सामूहिक पाठ एवं साय 4.30 बजे से 6.30 बजे तक संतो महात्माओं का सत्संग , आरती एवं चालिसा का पाठ किया जा रहा है।
संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि चालिहा महोत्सव के अंतर्गत संत मण्डल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों मालवीय नगर, बनी पार्क, बसंत बहार कॉलोनी,प्रताप नगर, मानसरोवर, राजापार्क, अग्रवाल फार्म, सांगानेर आदि स्थानों पर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना,भजन, संकीर्तन, सतनाम साक्षी महामंत्र जाप एवं चालीसा पाठ के आनंद का रसपान कराया जा रहा है। जिसमे अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु चालिहा महोत्सव का लाभ लें रहे है।19 जून से 23 जून तक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पंच दिवसीय 137 वां जन्मोत्सव को विशाल महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत महाआरती, 137 भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग, गुरु महाराज जी के विग्रह की बर्फ पर अति सुंदर झांकी, रंगोली सजावट, गुरु महाराज की जीवनी पर आधारित सुंदर नाट्य मंचन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। 23 जून सदगुरू स्वामी टेऊराम जयंती पर घर- घर दीप जलाएं जायेंगे एवं सजावट की जाएगी।