गर्मी के बढ़ते प्रभाव के चलते पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए
गांव के आस्था के प्रतीक बाबा गोगा के मंदिर मे परिंडे लगाने और उनमें पानी भरने की जिम्मेदारी ली गई
बहरोड अलवर
विश्वव्यापी महामारी कोरोना के दौरान गर्मी के मौसम मे पक्षियों के लिए परिंडे लगाना और उनमें पानी का इंतजाम करना बहुत बडी बात होती है . ग्राम हमीदपूर से पंचायत समिति सदस्य सतीश निमोरिया ने गांव के आस्था के प्रतीक बाबा गोगा के मंदिर मे परिंडे लगाने और उनमें पानी भरने की जिम्मेदारी स्वयं ली है . लगभग एक महीने से मंदिर मे लगे परिंडो मे स्वयं पानी भरते है साथ ही 16 मई को अपनी शादी की वर्षगांठ पर भी उन्होंने मंदिर परिसर मे पेड़ों पर नए परिंडे लगाए . इस दौरान नरेश अमन अंकित कालू सौरभ सोनू कटारिया मंदिर पुजारी महादेव स्वामी सहित काफी युवा जवान भी उपस्थित रहे
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट