एडिप योजना में दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण हुए वितरित
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
सामाजिक अधिकारिता विभाग के तहत एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांग सहायता उपकरण पंचायत समिति परिसर कठूमर में शुक्रवार को वितरित किए गए । कार्यक्रम में सर्वप्रथम समय पर पहुंचे विधायक बाबूलाल बैरवा की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत हुई और कुछ दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। और उसके बाद एक बार तो पांडाल खाली सा हो गया। वही विधायक बैरवा के जाने के बाद कुछ समय उपरांत सांसद रंजीता कोली अपने दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची
तब सांसद रंजीता कोली ने प्रधान संगम चौधरी सहित अनेक गणमान्य व अतिथियों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर पंडित मनोज भारद्वाज के द्वारा मंत्र उच्चारण व विधि विधान पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सांसद रंजीता कोली ने केंद्र सरकार के द्वारा संचालित आमजन की योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए सभी से दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराने व उनका रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग करने का आह्वान किया। कठूमर विधानसभा क्षेत्र के सैकडों दिव्यांग कार्यक्रम में पहुंचे। और जिनके नामांकन पूर्व में हो चुके थे
कार्यक्रम मे उन दिव्यांगों को सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, ई साइकिल,एवम अन्य उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर और साफा बंधन का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता उमेश चौधरी व स्वच्छता मिशन के बीसी मनोज भारद्वाज ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मंगल राम कोली, एल्मको संस्था के डिप्टी मैनेजर हितेश कक्ड, प्रधान संगम चौधरी, उप प्रधान विश्वेंद्र चौधरी,एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर,विकास अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश उर्फ पिंकू श्याम शर्मा, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा,पं स.के अति विकास अधिकारी योगेश टांक,विष्णु बंसल, रिमांशु शर्मा, सहित अनेको अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे।