मुंडिया खेड़ा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
रामगढ़,अलवर ( अमित भारद्वाज)
ग्रामीण अलवर विधानसभा क्षेत्र के मुंडिया खेड़ा गांव में शुक्रवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियों दिनेश सुरेरा, निर्मल सुरा औड हिंदू , प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय ओड महा सभा, मुलखराज बीका ओड पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, हुकमचंद पूर्व प्रधान भाजपा, कश्मीर मजोका भाजपा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा आदि उपस्थित रहे। हेमंत कलियां राजपूत एवं सतीश कुमार मजोका ओड चिरंजी मजोका औड ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। दिनेश सुरेरा और निर्मल सुरा ओड हिंदू ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ।साथ में बैटिंग और बल्लेबाजी से भी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
निर्मल सुरा ने कहा कि खेल को प्रतिस्पर्धा खेल को खेल के तरीके से ही की जाए न की आपसी मतभेद से। खेल हमें जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा देता है विजय की ओर बढ़ने का मार्गदर्शन देता है और यही प्रेरणा हमें जीवन के इस मुकाम तक ले जाती है जो हम अपने लक्ष्य को चाहते हैं ।प्रत्येक युवा खिलाड़ी का अपना एक मुकाम होता है ,अपना एक लक्ष्य होता है ,और उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमेशा जीवन में पॉजिटिव विचारधारा होना नितांत आवश्यक है ।जीवन में कभी हार न मानना और परिस्थितियों से अथवा कठिनाइयों से कभी नहीं घबराना चाहिए तभी इंसान अपना संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए और यही खेल का उद्देश्य होना चाहिए। आठ टीमें आज इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूं