बजरंग शिक्षण संस्थान के छात्रों ने लंपी की बीमारी के लिए आयुर्वेदिक लड्डू बनाने की 12300 रुपए की दी सामग्री
जिला कलेक्टर की पहल पर बजरंग शिक्षण संस्थान के छात्रों ने लंपी की बीमारी के इलाज के लिए आयुर्वेदिक लड्डू बनाने की 12300 रुपए की दी सामग्री निभाया अपना फर्ज
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
21 अक्टूबर - महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित बजरंग शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ के छात्र छात्राओं व स्टॉप ने शुक्रवार को दौसा जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की पहल पर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी के मार्गदर्शन में श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुआ के समीप चल रहे कोरन टाइम सेंटर पर लंपी बीमारी से पीड़ित गौ माता नंदी व सड़क पर बीमार गोवंश के लिए 12 300 रुपए की आयुर्वेदिक लड्डू के लिए सामग्री भेंट की
विद्यालय के डायरेक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों व स्टॉप को मोटिवेशन कर गौ माता के लिए अपना सहयोग करने का आह्वान किया जिस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टॉप ने 12300 रुपए इकट्ठे कर महुआ किले स्थित लंपी बीमारी कौरन टाइम सेंटर पर बच्चों ने गौ माताओं को अपने हाथों से गुड व हरा चारा खिलाकर आयुर्वेदिक लड्डू बनाने के लिए 12 300 रुपए की खाद्य सामग्री गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी बजरंग दल के गौ सेवा प्रमुख जितेंद्र सिंह गुर्जर को भेंट कर गौ माता के लिए तन मन धन से सेवा करने का सभी ने संकल्प लिया
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर सतीश शर्मा व्यवस्थापक राम कृष्ण शर्मा नरेंद्र शर्मा महेश तिवारी संजय शर्मा महेंद्र शर्मा कैलाश शर्मा सहित सैकड़ों विद्यालय के बच्चों सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे