भीलवाड़ा में कल केसरिया वाहन रैली को लेकर उत्साह: घर-घर लहराने लगे भगवा ध्वज
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नव वर्ष महोत्सव समिति भीलवाड़ा द्वारा चेत्र शुक्ल एकम 2 अप्रैल शनिवार को विशाल केसरिया वाहन रैली व भारत माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।यह रैली शहर के सात विभिन्न स्थानों से प्रारंभ होकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहा रेलवे स्टेशन पर पूर्ण होगी ।इसके पश्चात भारत माता पूजन का कार्यक्रम रखा गया है ।इस हेतु नगर के कार्यकर्ताओं में अपूर्व उत्साह है। यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक मनीष बहेडिया ने बताया कि केसरिया वाहन रैली की तैयारियां अंतिम रूप लेने लगी है ।पूरे शहर के 100 से अधिक जाति बिरादरी तथा सामाजिक संगठनों ने वाहन रैली को सफल बनाने हेतु अपने स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं ।
वाहन रैली हेतु अपने स्तर पर बैठक फोन व सोशल मीडिया का उपयोग जमकर किया जा रहा है ।इस विशाल वाहन रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु कार्यकर्ता शहर के गली गली में घूम कर पीले चावल से शहरवासियों को रैली में पधारने हेतु आमंत्रण दे रहे हैं ।नगरवासी अपने घरों पर भगवा ध्वज लगा कर नववर्ष का स्वागत करने की तैयारियां कर रहे हैं । समिति के संयोजक ने बताया कि नव संवत्सर पर वह हमारी सनातन परंपराओं में बहुत महत्व रखता है । इसके स्वागत हेतु शहरवासियों से रंगोली भगवा ध्वज आदि का आग्रह किया जा रहा है ।शहरवासी नववर्ष की संध्या पर दीपदान करें ऐसा भी आग्रह किया जा रहा है।