राजकीय महाविद्यालय कठूमर में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) राजकीय महाविद्यालय में छह दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत अंतिम दिन शनिवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी देशराज गुर्जर ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कठूमर में 19 से 24 दिसंबर तक विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रदेश में सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में चलाई जा रही जनकल्याणकारी विविध फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए शनिवार को महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता(शब्द सीमा:500 शब्द ) का आयोजन किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा कौशिक, द्वितीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा राधा राणा और तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा साधना चौधरी ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन संकाय सदस्य डॉ रामसिंह, डॉ. सुरेंद्र कुमार मीणा ने किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।