डाबरी खोला में अष्टभुजी दुर्गा माता की मूर्ति की विधि विधान से हुई स्थापना
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) डाबरी के खोला में अष्टभुजी दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम का आयोजन हुआ डाबरी गांव से भव्य कलश यात्रा के साथ सैकड़ों की तादाद में महिलाएं बच्चे और बच्चे पुरुष युवा कलश यात्रा में शामिल हुए माता रानी के उद्घोष करते हुए माता रानी की कलश यात्रा के शुभारंभ की गई जिसका विधि विधान से पूजन हवन कर माता रानी को स्थापित किया गया निर्मल सूरा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू वाहिनी एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओड महासभा जिला प्रभारी भारतीय जनता किसान मोर्चा ने अवगत करते हुए बताया कि माता रानी के भक्ति में ही शक्ति है दुष्ट आत्माओं का माता रानी संहार करती है और भक्तों को आशीर्वाद देती है उनके कष्ट हरती है हम सब सनातन धर्म से जुड़े हैं हमारा फर्ज है सनातन धर्म को सुरक्षित रखना अपने परिवार में बच्चों में सनातन धर्म की पूजा करना ही हमारा धर्म है माता रानी को हर वर्ष में दो बार नवरात्रि आते हैं हमारी माताएं सभी नवरात्रि का अष्टमी और नवमी को पूजन करती हैहलवा प्रसादी देकर उनका आदर सम्मान कर कन्याओ का पूजन किyया!माता वैष्णो के मंदिर को क्षति पहुंचाने के लिए अकबर ने कई बार प्रयास किए किंतु माता रानी को क्षति नहीं पहुंचा पाए!अंत में अकबर नहीं सोने का छत्र माता रानी की के दरबार में चढ़ायामुबारकपुर दुकानों पर कार्यकर्ताओ का निर्मल सूरा ने भगवा दुपट्टे पहना कर भगवा किया आगाज!