आजादी के 75 साल के बाद भी उपेक्षा का दंश झेल रहा अलवर जिले का यह गाँव:बारिश से जलभराव ने बढ़ाई समस्या
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे के मुहाने पर बसे गांव दांतला आजादी के 75 साल के बाद भी राजनैतिक व प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है। खैरथल की पुरानी व नई अनाज मंडी के पास बसे इस गांव में आने - जाने का एक मात्र रास्ता पुरानी मंडी गेट होकर वाया मंडी बाईपास से गुजरता है।
यह रास्ता मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में आता है। गांव में जाने वाली इस सड़क की हालत यह है कि आज तक इसका निर्माण नहीं हो सका। जिसके चलते यहां हमेशा जलभराव रहता है। जिसके कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
पंचायत चुनावों में स्थानीय लोगों से उम्मीदवार इस सड़क का निर्माण कराने का वादा करते हैं लेकिन बाद में वह इसे भूल जाते हैं। लोगों का कहना है कि वर्तमान सरपंच धर्मेन्द्र चौधरी व मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी को कई बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण गोवर्धन लाल शर्मा, दीपक गुप्ता,शिब्बल खान, दिशा पंजाबी, तिलक राज, विजय आदि ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है।