दृढ़ विचारो से पाया जा सकता है हर मुकाम -जय आहुजा
गोविंदगढ़ (अलवर) युवा भाजपा नेता जय आहुजा गोविंदगढ़ तहसील के टिकरी गांव पहुंचे जहां टिकरी गांव में भगवान भागीरथ महाराज जी के निर्माणधीन मंदिर के प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों के द्वारा भाजपा नेता जय आहूजा का बड़े गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। भाजपा नेता जय आहुजा ने बताया की- बहुत ही सौभाग्य की बात है गांव में भागीरथ महाराज जी का मंदिर बनाया जा रहा है। जिसमे गांव के युवा बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने लोगो को प्रेरित किया की मेहनत से हर मुकाम पाया जा सकता है।
भगीरथ महाराज ने जब गंगा को धरती पर लाने के संकल्प लिया तब उनका कोई पुत्र नहीं था। इसलिए उन्होने राज-पाट अपने मन्त्रियों को सौंपा और गोकर्ण तीर्थ में जाकर घोर तपस्या में लीन हो गए। जब स्वयं ब्रह्मा उनको वर देने के लिए आए तो उन्होंने दो वर माँगे पहला पितरों की मुक्ति के लिए गंगाजल और दूसरा कुल को आगे बढ़ाने वाला पुत्र।
भागीरथ एक महान राजा ही नहीं थे, महान व्यक्ति भी थे, उन्होंने मानवता के हित के लिए सब कुछ किया। चिरकाल तक मानवता उनकी ऋणी रहेगी। जय आहूजा ने मंदिर के विकास के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चेक ग्रामवासियों को सप्रेम भेंट किया। उन्होंने बच्चो और युवाओं को हनुमानजी की आराधना करके व्यायाम एवम् बलशाली समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर रमेश, फूलसिंह, बबली, यादराम चौहान, गगनदीप सिंह, राविकान्त हिन्दू, अर्जुन सिंह राजपूत, चांदीराम, काशीराम, कुक्कू राम, मनोहर, प्रेम ,हंसराज, श्याम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।