भूतपूर्व सैनिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: अस्पताल में मौत
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) बहरोड़ कस्बे के मानपुरा मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक रघुवीर यादव को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी जिला अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस और परिजन पहुंच गए। जिन्होंने चिकित्सकों पर कई गंभीर आरोप लगाए, लेकिन आपसी समझाइस के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। रघुवीर सिंह यादव भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र यादव के यहां शादी समारोह में गांव खातनखेड़ा में शामिल होने के बाद पैदल वापस बहरोड़ के लिए लौट रहे थे। जहां गांव खातनखेड़ा गाॅव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां खुद अपने पैरों पर चलकर अस्पताल पहुंचे और इलाज करवाया, लेकिन रात करीब 1.30 बजे उनका शव इमरजेंसी में पड़ा हुआ मिला। मृतक के भतीजे सत्यवीर यादव ने बताया कि उसके चाचा रघुवीर सिंह यादव 85 वर्ष भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे। उनके दो बेटे थे। बड़ा बेटा बीएसएफ में नौकरी करता है, जो वर्तमान में छुट्टी पर आया हुआ था, जबकि छोटे बेटे की मौत हो चुकी है। मृतक के भतीजे सत्यवीर यादव ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।