विधायक मांगेलाल मीना की मौजूदगी मे किसान नेताओ ने सीएम के नाम अलवर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ईआरसीपी के तहत रैणी-राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र के बान्धो को डीपीआर मे जुडवाने के लिए 05 फरवरी 2024 से ही लगातार धरने पर बैठे थे किसान
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र के किसानो ने ईआरसीपी के तहत क्षेत्र के बान्धो को जुड़वाने के लिए पिछली 05 फरवरी 2024 से धरना पर शान्तिपूर्ण बैठे रहे लेकिन सरकार द्वारा किसी भी तरह की बात नही करने पर रविवार को जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए रवाना हो गए जो शाम को कोठी नारायणपुर जाकर रूके तथा सोमवार को किसानो के साथ विधायक मांगेलाल मीना भी शामिल होकर कलेक्टर अलवर को ज्ञापन सौपा।अलवर कलेक्टर ने किसानो को आश्वासन भी दिया है कि सरकार के पास आपका ज्ञापन पहुंचा दी है।
इधर भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने मिडिया को बताया कि मैने भी किसान हित को ध्यान मे रखते हुए पूर्व मे ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री को एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री को व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना को ईआरसीपी के तहत रैणी-राजगढ-लक्ष्मणगढ क्षेत्र के बान्धो को डीपीआर मे जोडने के लिए पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है और मिडिया को मीना ने बताया है कि शायद सरकार इस सम्बन्ध मे सकारात्मक सोच के साथ ही कदम उठाएगी।
विधायक मागे लाल मीना जी विधायक नही किसान बनकर कोटी नारायण पुर किसानों के साथ ERCPके लिए दिया धरना किसानों के साथ अलवर पहूंच कर कलेक्टर साहब को दिया ज्ञापन कलेक्टर साहब ने राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ रैणी के बाधों को जुडवाने का आस्वासन दिया।