पंचायत समिति के प्रधान हिमांशु अवाना निलंबित: BDO और AAO को भी माना वित्तीय अनियमितताओं का दोषी

जिला परिषद सीओ ने की कार्यवाही की मांग

Feb 13, 2024 - 08:10
Feb 13, 2024 - 13:27
 0
पंचायत समिति के प्रधान हिमांशु अवाना निलंबित: BDO और AAO को भी माना वित्तीय अनियमितताओं का दोषी

भरतपुर जिले की उच्चैन पंचायत समिति के प्रधान हिमांशु अवाना को निलंबित कर दिया गया है ।इसके अलावा वीडियो और एएओ को भी वित्तीय अनियमितताओं का दोषी माना गया है ।जिला परिषद सीओ ने राज्य सरकार को पत्र भेज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। 

हिमांशु अवाना निलंबित - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव रेखा सांवरिया ने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उच्चैन पंचायत समिति के प्रधान हिमांशु अवाना को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। जिला परिषद द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी से कराई गई जांच में उच्चैन प्रधान, तत्कालीन वीडियो और एएओ को वित्तीय अनियमितताओं का दोषी माना गया था। जिला परिषद सीओ ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की अनुशंसा की थी। जिस पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव रेखा सांवरिया ने आदेश जारी किया है ,कि उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने पद पर रहते हुए एफएफसी टाईड योजना के तहत ग्राम पंचायत एक्टा, भैंसा, बारहमाफी और सैदपुरा में नाली और नाला निर्माण संबंधी 30 लाख रुपए के 6 निर्माण कार्य साधारण सभा से अनुमोदित नहीं करवाए गए ।ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों को बिना प्रशासन और स्थापना समिति के अनुमोदन के कार्य ग्रहण करवाया गया। तथा 2 लाख रुपए से अधिक की राशि निकासी का पर्यवेक्षण नहीं किया गया। एफएफसी योजना के निर्माण कार्य की कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति उच्चैन थी। बिना निविदा प्रक्रिया अपनाए नजदीकी ग्राम पंचायतों को आदेश देकर कार्य करवाए गए। इसके लिए उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना को पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत दोषी माना गया। इस संबंध में उक्त प्रधान को आरोप पत्र भी दिया गया है ।राज्य सरकार उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना को तुरंन्त प्रभाव से प्रधान पद से निलंबित करती है और निलंम्बन काल में पंचायत समिति उच्चैन के किसी भी कार्य और कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow