गढ़ी मामोड और चांदपुरी में ग्राम पंचायत स्तर पर हुई जनसुनवाई
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र नारायणपुर में माह के प्रथम गुरुवार को होने वाली जनसुनवाई 6 जुलाई को ग्राम पंचायत चांदपुरी और गढ़ी में की गई। जनसुनवाई में विशेष रूप से नरेगा कार्य के बारे में चर्चा की गई । आगामी समय में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बनाने का निर्णय लिया गया और ग्राम पंचायत गढ़ी में दानदाता द्वारा भूमि दान करने के बावजूद भी अस्पताल भवन निर्माण में हो रही देरी के संबंध में चर्चा की गई और सामने आया कि विलंब का कारण कागजी कार्यवाही में देरी होना है। चिकित्सा विभाग की उदासीनता के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। समय पर चिकित्सा विभाग पत्रावली उपलब्ध करा दें तो बजट आवंटन हो और निर्माण कार्य शुरू हो जिससे आमजन चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ ले सके। जनसुनवाई में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए उपाय बताए गए और नालियों में पानी एकत्रित ना हो इस संबंध में सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र नालियां साफ करें ताकि बारिश का पानी रुके नहीं और मच्छर पनपे नहीं। आमजन से भी अपील की गई कि मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सफाई अभियान में सहभागिता निभाएं और सहयोग करें इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मातादीन गुर्जर, प्रकाश यादव नरेगा एलडीसी हरिद्वारी लाल शर्मा चांदपुरी, अनीता यादव विकास अधिकारी समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।