सीबीईओ ने किया गवर्मेंट सीनियर स्कूल का किया निरीक्षण: विभाग के निर्देशानुसार विधार्थियो को फ्युचर डायल कार्यक्रम के तहत विस्तार से दी जानकारी
गोलाकाबास (अलवर, राजस्थान/ रितीक शर्मा ) अलवर जिले के रैणी-उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहटड़ा में 06 जुलाई 2023 गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रैणी के राजेंद्र मीना द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा फ्यूचर डायल कार्यक्रम के तहत सभी विधार्थियो को भविष्य मे तैयारी हेतु लक्ष्य,प्रेरित,रुचि अनुसार शिक्षा, मेडिकल, तकनिकी शिक्षा, कृषि,रेलवे, आईएएस,आरएएस, पुलिस महकमे के बारे मे तथा पद व उनकी योग्यता के बारे में सविस्तार से बताया तथा बालको से उनकी रुचि पूछी एवं पथ-पर्दशक अध्यापक को दिशा-निर्देश दिए तथा बताया कि राजीव गांधी कैरियर पोर्टल को अपने घर पर बैठ कर लोगिन करने का प्रशिक्षण भी दिया।हेल्पडेस्क के बारे में जानकारी दी गई एवं एमडीएम निरीक्षण कर बाल गोपाल दुग्ध योजना व उड़ान योजना तथा बालको के प्रवेश,छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा कर प्रधानाचार्य मुकुटबिहारी मीना एवं समस्त स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।