जल जीवन मिशन के माध्यम से घर घर पहुंचेगा पानी
महवा (अवधेश अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सोमवार को जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी व कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान रहें। महवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे गांव मौजपुर में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ईसरदा दौसा पेयजल परियोजना जिला दौसा के पैकेज 5 (महवा) पम्प हाउस का शिलान्यास और दोपहर 12.15 बजे गांव गोहंडी मीना मे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ईसरदा दौसा पेयजल परियोजना जिला दौसा के पैकेज 5 (महवा) पम्प हाउस का शिलान्यास जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने किया । इस दौरान उपस्थित आम जन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने किसान के गले को काटने का काम किया। अब किसानों को पानी उपलब्ध कराने की हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने के लिए आमजन से आग्रह भी किया। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा की जल जीवन मिशन के माध्यम से आम जनता तक जल पहुंचने की योजना मैं कांग्रेस के शासन में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच की जा रही है दोषियों को किसी भी प्रकार से बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि दिसंबर तक पूरे राजस्थान में पानी पहुंचने का लक्ष्य किया गया है कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का निराला अंदाज देखने को मिला आमजन के बीच नीचे फर्श पर बैठकर आमजन की समस्याओं को सुनकर जनसुनवाई की जो लगातार घंटों तक चली। वहीं लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया और अधिकारियों से कहा है कि आमजन के प्रति लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा । इस मौके पर भाजपा मंडलों के सभी पदाधिकारी और हजारों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।