संस्कृत विद्यालय हरनाथपुरा में साइबर क्राइम को लेकर विधार्थी को दी जानकारी
बसवा (दौसा, राजस्थान/ सुमित कुमार बैरवा) राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हरनाथ पुरा (बसवा) में शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता में संस्था प्रधान श्री देवी राम मीणा जी थे। इस अवसर पर सुनील शर्मा ने सभी बच्चों को बताया कि यदि आपके पास बैंक के संबंधित ओटीपी कि जानकारी किसी को भी नहीं दे। मोबाइल में व्हाट्सएप को ओटीपी या मैसेज द्वारा वाट्सएप को हैंग कर लिया जाता हैं। मीडिया कर्मी सुमित कुमार बैरवा ने विधार्थी को बताया कि यदि आपके पास कोई भी सरकारी कार्यालय कि वाट्सएप प्रोफाइल पर DP लग रही हो आपके पास मैसेज आएं तो वापस रिप्लाई नहीं दे। इस मौके पर संस्था प्रधान श्री देवी राम मीणा, सुनील शर्मा ,छुट्टन लाल सैनी, बनवारीलाल सैनी, रामलाल मीणा, विश्वंभर दयाल शर्मा, भरत लाल , इंद्रपाल ,राजकुमार मीणा ,नरेश लाला वत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।