खारसिवास में लड़खड़ाई पेयजल व्यवस्था: भीषण गर्मी में पानी को तरसे वार्डवासी
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे में भीषण गर्मी के चलते पेयजल संकट गहराया जा रहा है। तखतगढ़ खारसिवास वार्ड नंबर 12 कहीं वार्डों में पीने के पानी की हायतोबा मची हुई है, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी इस गंभीर समस्या पार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गोरतलब है कि तखतगढ़ गांव और नाग चौंक में पेयजल वितरण के लिए एक पानी की टंकी है जिसके अनुसार बारी बारी से जवाई बांध से नीचे पानी का पानी नल से सप्लाई के रूप में छोड़ा जाता है। लेकिन नगरपालिका कर्मचारी की मनमर्जी की वजह से बिना कोई टाईम टेबल से पानी की सप्लाई दी जाती है। मजेकी बात यह पीने का पानी वो भी एक या दो मटका ही वितरण किया जाता है। ऐसे में आमजन में भारी रोष व्याप्त है । तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 कई गली मोहल्लों में कम दबाव की वजह से अंतिम टेल तक पानी को सप्लाई नहीं पहुंच पा रहा है। वार्ड संख्या12, जहा पिछले 10 सालों से अंतिम टेल पर स्थित हवा से भरो केनल में पीने का पानी नहीं पहुंच सका है यहां के लोग आज भी फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश हैं लेकिन पालिका के अधिकारियो की लापरवाही के कारण तखतगढ वार वासियों को खामियाजा भुगतना पड़ता है ।
बूस्टर सबसे बड़ी समस्या है - तखतगढ़ में जब कभी पीने का पानी सप्लाई में दिया जाता है तो लोग नल मे मुख्य सप्लाई पाइप में मोटर के पाइप को जोड़ देते हैं जिससे आगे के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है