किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं : उद्योग मंत्री शकुंतला रावत
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर कस्बे की पंचायत समिति सभागार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम की शु रुआत कर लाभान्वित 20 किसानों को पोलोसी वितरण की इस मौके पर रावत ने कहा प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील है उन्होंने कहा पहली बार राजस्थान में किसान बजट पेश किया गया है जो एक मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने किसानों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की कृषि अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने कृषि योजनाओं की जानकारी दी सहायक कृषि अधिकारी ने मंच संचालन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुमन सुमन सुभाष यादव ने की विशिष्ट अतिथि चेयरमैन नीता, सज्जन मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय शर्मा, थाना अधिकारी रविंद्र कविया सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बानसूर के कालका माता मंदिर पर बन रही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की सूचना के बाद नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा तथा गांव मांची में बन रही सड़क का अवलोकन करने के लिए पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव को निर्देश दिए वही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि अगर सड़कों में घटिया सामग्री लगाई जा रही है तो संबंधित ठेकेदार तथा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी कार्यक्रम के बाद राशन डीलर संघ ने अपनी मांगो को लेकर मंत्री शकुंतला रावत को ज्ञापन सौंपा वही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया