बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत ट्रांसफार्मर उतारने गए कर्मचारियों से की मारपीट, मामला दर्ज

Feb 27, 2022 - 09:38
 0
बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत ट्रांसफार्मर उतारने गए कर्मचारियों से की मारपीट, मामला दर्ज

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) ग्राम पंचायत खोह में बिल जमा नहीं कराने पर थ्री फेस ट्रांसफार्मर उतारने गए विद्युत कर्मचारियों से मारपीट की जिसका  बहतुकला थाने मामला दर्ज कराया। 
सहायक अभियंता पबस खेरली हिम्मत सिंह परिहार ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता व कनिष्ट अभियंता भनोखर और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की टीम के साथ राजस्व वसूली के लिए कार्य करते हुए ग्राम खोह के राजपूत मोहल्ले में सरपंच ग्राम पंचायत खोह से बकाया बिल राशि 4.13 लाख रुपए थ्री फेस ट्रांसफार्मर को उतारने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान खोह सरपंच को द्वारा दूरभाष पर बिल जमा नहीं कराने व ट्रांसफार्मर को उतारने को कहा गया था। ट्रांसफार्मर को उतारने के कार्य के दौरान गांव के कुछ असामाजिक लोग सामूहिक रूप से आए और ट्रांसफार्मर को उतारने से मना करने लगे और मारने की धमकी देने लगे तभी ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहे कर्मचारी उपेंद्र चौधरी, राजेश शर्मा पर पत्थरों से हमला कर दिया। ट्रांसफार्मर को उतारने नहीं दिया गया। खोह फीडर इंचार्ज राजबहादुर प्रजापत को पकड़कर घसीटते ले गए। और मारपीट करने लगे व मारने की धमकी देने लगे। ट्रांसफार्मर को उतारने नहीं दिया गया उन्हें दबाव बना कर के उक्त कनेक्शन को जुड़वाया तथा कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ गाली गलौच करने लगे। उक्त सामाजिक लोगों में पहचाने गए व्यक्तियों का विवरण जिसमें रामवीर बबलू पुत्र ऋषपाल सिंह ,बच्चूसिंह पुत्र ऋषपाल सिंह, प्रेम सिंह पुत्र मगतूसहाय, कुल्लो राणा पुत्र मुकेश राणा ,भरत सिंह पुत्र मोहन सिंह,मोहन सिंह पुत्र रतन सिंह, रामोतार पुत्र गिर्राज सिंह, दिगंबर उर्फ डाल चंद पुत्र मंगतु सिंह अन्य पुरुष व महिला ओके सामाजिक लोगों ने ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने में गाली-गलौच और मारने की धमकी देने के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिसकी सहायक अभियंता ने नामजद रिपोर्ट थाना बहतूकला  में राकेश बैरवा कनिष्ठ अभियंता भनोखर जयपुर डिस्कॉम खेरली द्वारा कार्रवाई हेतु पुलिस को दिया। उपरोक्त तहरीरी राकेश बैरवा पुत्र नेतराम बैरवा निवासी दुर्गा कॉलोनी अलवर हाल जेईईएन ने मामला दर्ज कराया। मामले की जांच बनवारीलाल सहायक उप निरीक्षक को सौंप दी गई है


    

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है