विधायक बाबूलाल बैरवा ने पीएचसी ईटेंडा का फीता काटकर किया उद्घाटन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज)
राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में ईटेंडा के पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने पर रविवार को ईटेंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच लीलावती चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक बाबूलाल बैरवा एवं विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा का क्षेत्रवासियों द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा कि हमने साढे तीन साल में सड़क,शिक्षा, एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता से किया गया हर वादा पूरा किया है। व स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्र में ही अब बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। व राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की गई है। जिससे प्रदेश के नागरिकों को इलाज के साथ-साथ बीमा क्लेम भी दिया जा रहा है। ग्राम ईरनिया के रा.प्रा.वि.को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी ममता मीणा, निजी सचिव वीरु बैरवा, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश दीक्षित उर्फ पिंकू श्याम शर्मा, नंदलाल चौधरी, जगराम वैध,अशोक सिंह, अरविंद अवस्थी, विश्राम मीणा, अमरचंद जैन, हरदयाल अवस्थी, जोरमल जाटव, अजीत सैनी, विमला शर्मा, रमेश मीणा, संतोष कैरव, धारा सैनी, महेंद्र मीणा, प्रशांत जाटव, पुष्पेन्द्र चौधरी, रामचरण शर्मा, संजय गुर्जर, शिब्बोराम गुर्जर, चरण सेक्रेटरी, संतोष शर्मा, धर्मपाल यादव, गिल्या जाटव, मानसिंह मीणा, देवीसिंह, सचिन मीणा, पुष्पा चौधरी, सुकेश गुर्जर, मोहनलाल, पिंटू, रामफूल पटवारी, सरपंच हरबीर चौधरी, समय सिंह सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।