गोविन्दगढ़ क्षेत्र के पिता पुत्र पेट भरने के लिए कमाने पहूँचे महाराष्ट्र बदले में मिली मौत
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के भैसडावत के पिता-पुत्र की महाराष्ट्र के नांदेड जिले के हुनगुंडा में हत्या कर दी पिता-पुत्र भैसडावत तहसील गोविन्दगढ़ जिला अलवर के थे और 5 जनवरी को पिता-पुत्र के साथ ही ट्रेक्टर व थ्रेसर लेकर काम करने महाराष्ट्र पहुंचे थे। परिजनों ने बताया की राशिद खान बेटियों की शादी के लिए रुपए कमाने के लिए गया था और वापिस आने पर अपनी बेटी की शादी करता लेकिन अब पिता पुत्र की मौत के बाद राशिद की पत्नी और पुत्रिया है घर में कमाने वाला कोई नही बचा
विवरण - गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के भैसडावत के निवासी 5 जनवरी को पिता-पुत्र राशिद खां उम्र 40 वर्ष अमजद उम्र 20 वर्ष ट्रेक्टर व थ्रेसर लेकर काम करने महाराष्ट्र पहुंचे थे जहाँ प्रति वर्ष क्षेत्र से काफी लोग अपने ट्रेक्टर माशीन लेकर जाते है जो कि वहां सोयाबीन अरहर और चना थ्रेसर से निकालने का काम करते है पिता पुत्र नांदेड जिले में काम कर रहे थे जहाँ पिता पुत्र की 20 फ़रवरी से कोई सुचना नही होने पर वहां पर काम करने गए अन्य लोगो ने इसकी सुचना परिजनों को दी जिसपर भैसडावत से रुद्दार खान पुत्र झडमल अपने चाचा रसीद व भाई अमजद की तलाश करने पंहुचा जहाँ उसने अपने चाचा के नम्बर पर फोन किया तो वह बंद आ रहा था मौके पर देखा तो मेरे चाचा और चचेरे भाई के खाने पीने का सामान बिखरा हुआ था मैंने और साथ के लोगों अपने आस-पास के गांव में उनकी तलाश की तो कुछ पता नहीं चला इसके बाद सुधारने गांव भैंसडावत में इसकी सूचना दी
जिस पर रुद्दार खान के द्वारा 26 फरवरी को पुलिस थाना कुंडलवादी जिला नांदेड में चाचा राशिद खान और चचेरे भाई अमजद खान के लापता होने की एफ आई आर दर्ज कराई
रुद्दार खान ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि 20 फरवरी को उनके चाचा राशिद खान एवं उनके चचेरे भाई अमजद खान का उनके साथ कार्य कर रहे मजदूरों के साथ खाना खाने और मजदूरी के पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था और उसके बाद से ही वहां कार्य कर रहे मजदूर नदारद हैं इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई
चिचोली थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया 27 फरवरी को भीमपुर आए परिजनों ने राशिद खां (40)और बेटे अमजद (20) निवासी ग्राम भैसडावत तहसील गोविन्दगढ़ जिला अलवर ( राजस्थान ) के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। शंका के आधार पर थाना चिचोली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए राशिद खां के द्वारा पलासपानी भीमपुर से लेकर जाने वाले मजदूरों की तलाश की। राशिद खां के साथ थ्रेसर मशीन में काम करने नांदेड गए मजदूरों बंटी पिता निजाम सलामे निवासी पलासपानी भीमपुर, प्रमोद पिता रामेश धुर्वे निवासी पलासपानी भीमपुर,विनोद पिता चुन्नू सलामे निवासी पलासपानी भीमपुर सहित अन्य 02 बालकों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। नांदेड़ पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना में शामिल सभी 05 मजदूरों को पूछताछ व आगे की कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है।
- हत्या कर दफन किया पिता का शव
आरोपियों ने पूछताछ में बताया 20 फरवरी की सुबह चार बजे सभी मजदूर सोए हुए थे। रशिद खां ने एक मजदूर का मुंह दबाया। जिससे सभी मजदूर जाग गए। रशिद खां की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। पास में ही अमजद भी सोया था। उसकी भी हत्या कर दी।
नांदेड हुनगुंडा में हत्या कर राशिद खां के शव को हुनगुंडा से करीब 15 किमी आगे जमीन में दफना दिया था। अमजद खा के शव को करीब 100 किमी दूर पुलिया के नीचे डाल देना बताया है। हत्या करने के बाद सभी 05 मजदूरों के द्वारा राशिद खा की थ्रेसर मशीन मय ट्रैक्टर व मोटर साईकील को साथ लेकर भीमपुर आ गए थे।
- 20 फरवरी से बंद हो गया था मोबाइल
चिचोली थाना प्रभारी सोनी ने बताया 27 फरवरी को गुमशुदा राशिद पिता हसन खा (40) उनके बेटे अमजद खा (40) निवासी ग्राम भैसडावद तहसील गोविन्दगढ़ जिला अलवर ( राजस्थान ) की तलाश करते उनके परिजन चौकी भीमपुर आए थे। परिजनों ने चिचोली पुलिस को बताया राशिद खां अपने बेटे अमजद के साथ थ्रेसर मशीन व मोटर सायकल लेकर 5 जनवरी को राजस्थान से निकले थे। पिछले 12-15 दिनों से भीमपुर पलासपानी के कुछ मजदूरों के साथ महाराष्ट्र के नांदेड जिले के हुनगुंडा में थ्रेसर मशीन से कटाई का काम कर रहे थे। दोनों का मोबाइल 20 फरवरी से बंद आ रहा था।