मादक पदार्थों की धड़ल्ले से हो रही है बेखौफ बिक्री, जिम्मेदार मौन
बर्डोद / अलवर / मनीष सोनी
कस्बा क्षेत्र में स्थित कुछ दुकानों पर मादक पदार्थों की धड़ल्ले से बेखौफ बिक्री की जा रही है। फलस्वरूप कस्बा क्षेत्र में लोग नशे की गिरफ्त में हो रहे हैं। वहीं युवा वर्ग पर भी इनका असर देखने को मिल रहा है। बेख़ौफ़ बिक्री के कारण आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। कस्बे के जागरूक ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। कस्बे के मुख्य मार्गों में सेवन करने वाले लोगों की टोली देखकर युवा पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। और वो भी नशे की लत में पड़ रहे है। मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले भी बेख़ौफ़ बिक्री कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि सुरक्षा एजेंसियों के जिम्मेदार लोगों को इनकी जानकारी भी है। ग्रामीणों ने कस्बा क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर तत्काल सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
चलती फिरती दुकान - मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले लोग डिजिटल जमाने की तर्ज पर ऑनकॉल पदार्थों की अवैध बिक्री का कार्य कर रहे हैं। नशा करने वाले लोग फोन पर बात कर लोकेशन की जानकारी लेकर मौके पर पहुंचकर मादक पदार्थ ले लेता है।