जनूथर से गाँव नगला जनूथर को जोडने वाले सडक मार्ग पर बना फीटों गहरा गढ्ढा: कहीं बन न जाये हादसे का अड्डा
सडक मार्ग पर जलभराव के चलते राहगीर खासे परेशान.... जिम्मेदारों का समस्या हल के प्रति जरा भी नहीं ध्यान
जनूथर,भरतपुर(हरिओम सिंह)
कस्बा जनूथर से ग्राम नगला जनूथर को जोडने वाले सडक मार्ग पर मोबाइल टावर के समीप पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सडक मार्ग पर हो रहे जलभराव से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।जलभराव के चलते सडक मार्ग फीटों गहरे गढ्ढे में तब्दील हो चुका है जिससे गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। उक्त सडक मार्ग पर राहगीरों सहित दुपहिया वाहन चालक आये दिन चोटिल हो रहे हैं मगर जिम्मेदारों का समस्या हल के प्रति जरा भी ध्यान नहीं है।कस्बा से दैनिक रोजमर्रा का सामान खरीदने की खातिर सैंकडों लोग इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं।वहीं दौसा ,महुआ, मुण्डावर, कठूमर सहित दूर दराज से तीर्थस्थल गोवर्धन जाने वाले परिक्रमार्थियों को इसी सडक मार्ग से गुजरना पडता है।बरसात के मौंसम में तो उक्त सडक मार्ग के हालात भयावह हो जाते हैं। इसी सडक मार्ग के किनारे जाटव समाज का मोक्षधाम स्थित है जहां दाह संस्कार की खातिर लोगों को फीटों गहरे गंदे पानी में से होकर अर्थियों को लेकर गुजरना पडता है। पानी निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने के चलते कस्बा से काफी मात्रा में आने वाला गंदा पानी इसी सडक मार्ग पर जमा हो रहा है। वहीं गाँव नगला जनूथर निवासी सोहनलाल, रूप सिंह, सुगड सिंह, नवल सिंह, समय सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह राशन डीलर, महाराज सिंह, कैलाश ने बताया कि वर्ष 2012-13 में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत ग्राम नगला जनूथर को कस्बा जनूथर से जोडा गया जिसके चलते ग्रामीणों में खुशी की लहर दौडी। मगर वर्तमान में अनदेखी के चलते लगतार जलभराव होने से सडक मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है।