उदयपुर- खाई में गिरी कार में लगी आग, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक की मौत
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) जिले के सायरा थाना क्षेत्र अधिनस्थ रणकपुर घाट सेक्शन में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में जसोल निवासी करणीसिंह जिंदा जल गए। करणीसिंह जसोल पूर्व मंत्री जसवन्तसिंह जसोल के भतीज एवं जोधपुर पूर्व नरेश गजसिंह के रिश्तेदार बताए जा रहे है। वे जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक थे। उनका शव जोधपुर ले जाया जाएगा। हादसे की खबर से मारवाड़ क्षेत्र में शोक छा गया।
करणी सिंह अपनी कार से राणकपुर घाट सेक्शन स्थित रुपन माता मंदिर के दर्शनार्थ जा रहे थे। उससे पहले झाला छतरी समीप कार अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। सायरा थानाशिकारी उम्मेदीलाल ने बताया कि जानकारी के बाद सादड़ी व सायरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
- सुबह 5 से साढ़े 6 बजे हुआ हादसा
सुबह 5 से साढ़े 6 बजे के बीच करणीसिंह कार से सादड़ी से सायरा की तरफ जा रहै थे। राणकपुर घाटे में झाला छतरी से पहले विकट मोड़ पर 100 से 150 फिट गहरी खाई में उतरकर एक पेड़ के सहारे टिकी कार में भीषण आग लग गई। करण सिंह कार में जल गए। जलती कार में चार से पांच जोरदार विस्फोट की आवाज पर ग्रामीण व वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सादड़ी से नगरपालिका की दमकल गाड़ी मंगवाकर आग बुझाई गई। ईगल रेस्क्यू टीम संयोजक जितेन्द्रसिंह राठौड़, रफीक, विमलपूरी, अशोक, प्रतीक रामावत, वीरेंद्रप्रताप की मदद से गाड़ी में सवार व्यक्ति जो पूरी तरह जल गया उसके शव को कड़ी मशक्कत व गाड़ी की फाटक तोड़कर शव बाहर निकाला गया।