मकराना उपखण्ड की पाँच छात्राओं का इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार के लिए चयन: बोरावड़ की सानिया को मिलेंगे 40 हजार रूपए
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना हेतु कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षा 2022 में प्रथम आने वाली बालिकाओं को नकद राशि के लिए चयनित किया गया है। सानिया बानो पुत्री मोहम्मद यासीन ने जानकारी देते हुए बताया की कक्षा 8, 10 और 12 में अध्यन्न करने वाली बालिकाओं को ये पुरुस्कार प्राप्त होगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने बताया की कक्षा 8, 10 और 12 में अध्यन्न करने वाली बालिकाओं को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ये प्रोत्साहत राशि दी जानी है। इस हेतु कक्षा 8 के लिए 40000 रुपए, कक्षा 10 के लिए 75000 रुपए और कक्षा 12 के लिए एक लाख रुपए की राशि दी जानी है।
इस पुरुस्कार हेतु मकराना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम खारडिया की पूजा पुत्री राजू राम कक्षा 12 आर्ट्स, राना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोरावड़ की चंचल सोलंकी पुत्री परमेश्वर सोलंकी कक्षा 12 कॉमर्स, मारवाड़ मोंटेंसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकराना की जेरूशा सनील पुत्री सनील सेलेस्टाइन कक्षा 12 विज्ञान, टैगोर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल बोरावड़ की सानिया बानो पुत्री मोहम्मद यासीन कक्षा 8, रानाबाई पब्लिक स्कूल बोरावड़ की भावना सैन पुत्री सुभाष चंद सैन कक्षा 8 का चयन किया गया है। सानिया बानो पुत्री मोहम्मद यासीन ने कहा की कड़ी मेहनत और लगन के साथ जिले में प्रथम आकर माता पिता, गुरुजन, विद्यालय सहित पूरे उपखंड मका नाम रोशन किया है, जिसका प्यार और आशीर्वाद उन्हे निरंतर मिल रहा है।